History, asked by vaishnavgupta198029, 1 year ago

apni didi ki shaadi Mein Dost Ko Bulana Hai Patra lekhan​

Answers

Answered by tanishqpb211203
2

105, बाटा नगर

विजयवाड़ा

दिल्ली

5 मार्च 2017

प्रिय मित्र धनंजय,

सप्रेम नमस्कार,

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई राम का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।

यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।

सधन्यवाद।

दर्शनाभिलाषी

श्याम

ये मैने भाई की शादी का लिखा हैं तुम बेहेनके साईड से replace कर देना

please mark me as brainliest

Similar questions