Hindi, asked by sivamthapa6002, 11 months ago

Apni didi or jija ji ko unke vivah 10 varsh par shubhkamnaen dete hue Patra

Answers

Answered by halamadrid
10

■■दीदी और जीजू को शादी के दस साल पूरे होने की शुभकामनाएं देते हुए पत्र■■

२०२, झिपरु सदन,

देविचौक,

कल्याण(पू)

दिनांक : ८ मार्च,२०२०

प्रिय दीदी,

सादर प्रणाम।

कैसी हो आप? जीजू कैसे है? मैं आशा करती हूँ कि आप सकुशल होंगे।

आपको और जीजू को शादी की सालगिरह के लिए ढ़ेर सारी बधाइयां।आपके शादी को दस साल पूरे हो गए है और इन दस सालों में आपने एक दूसरे का बहुत साथ दिया है।इसी तरह एक दूसरे का हमेशा समर्थन करना और अपने बीच प्यार को बनाए रखना।

आप हम सभी के सबसे पसंदीदा जोड़ी हो और आप दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।मैं कुछ ही दिनों में आपसे मिलने जरूर आऊंगी।इस पत्र के साथ आपके लिए भेंट भेज रही हूँ।

छोटे प्रतीक को अनेक आशीर्वाद।

आपकी बहन,

स्मृति।

Answered by tanujsharma1009
1

Answer:

दीपा शर्मा 25, 

रेलवे कालोनी, अमृतसर। 

14.7.20 

आदरणीया दीदी एवम् जीजाजी, 

सादर नमस्ते! 

आपके विवाह की तीसरी वर्षगाँठ आपको बहुत-बहुत मुबारक हो। प्रभु से प्रार्थना है कि आपका यह दांपत्य-जीवन सदैव इसी प्रकार फलता-फूलता रहे। राधा-कृष्ण की यह जोड़ी सदैव बनी रहे। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करो। 

भवदीया 

दीपा

Similar questions