apni dinchariya batate hue apne bhai ko patra likhye
Answers
Answer:
Gh 5/7
नांगलोई
नई दिल्ली
7/2021
सादर नमस्कार,
मैं यहां छात्रावास में बहुत खुश हूँ I हमारे छात्रावास में शिक्षा के लिए बहुत अच्छा वातावरण है तथा बहुत शांति भी है I छात्रावास में शिक्षक तथा विद्यार्थियों सब का व्यवहार बहुत अच्छा है I मैं सुबह उठकर तैयार होती हूँ उसके बाद मैं नाश्ता करके विद्यालय जाती हूँ I कक्षा में हम सब विद्यार्थी शांतिपूर्वक अध्यापिका को नमस्कार करके पढ़ाई को प्रारंभ करते हैं I उसके बाद हम खाने के अवकाश में खाना खाते हैं I विद्यालय समाप्त होने के बाद मैं छात्रावास वापस आकर थोड़ा आराम करती हूँ I आराम करके मैं विद्यालय का कार्य करते करती हूँI फिर शाम को थोड़ा मैदान में घूम कर आती हूँ और फिर आकर अपनी सखियों से पढ़ाई के बारे में बाते करने के बाद खाना खा कर सौ जाती हूँ I
माता जी को मेरा नमस्कार देना
आपकी पुत्री
निशा
Explanation:
Dear kindly change your gender . For eg Make Nisha yourself and write . Hope it helps