Apni kaksha ki tuti khidakiyon ko thek karan hetu pradhanacharya ko patra
Answers
Explanation:
अपनी कक्षा की टूटी हुई खिड़कियों और दरवाजों की मरम्मत करवाने हेतु पत्र।
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
राधा पब्लिक विद्यालय,
ज्वालापुरी
नई दिल्ली - 110025
विषय: अपनी कक्षा की टूटी हुई खिड़कियों और दरवाजों की मरम्मत करवाने हेतु पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि हमारी कक्षा नौवीं की खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए हैं जिस कारण दूसरी कक्षाओं का शोर हमारी कक्षाओं तक आता है और हम पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते हैं। साथ ही सर्दियां होने के वजह से कक्षा में ठंडी हवा आती है जिससे बच्चे बीमार होने लगे हैं। अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपा हमारी कक्षा की खिड़कियों और दरवाजों की मरम्मत करवाएं।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
रिया चौधरी
कक्षा नौवीं
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र