Hindi, asked by TeeshaAnand143, 10 months ago

apni kaksha ko aadarsh roop dene ka sujhav dete hue pradhanachary ji ko patr likhiye​

Answers

Answered by namanchaubey449
46

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

विद्यालय का नाम_____________

विद्यालय का पता____________

विषय_अपनी कक्षा को आदर्श रूप देने के सुझाव से प्रार्थना पत्र।

महोदय,

आपको यह सूचित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि,मै ___अपना नाम__ कक्षा __ का छात्र/छात्रा हूं।

मै आपको यह सुझाव देना चाहता/चाहती हूं कि मेरे कक्षा को एक आदर्श कक्षा माना जाए क्योंकि मेरे कक्षा में कोई भी छात्र/छात्रा अनुशासनहीन नहीं है,ना ही कोई बिना गृह कार्य किए या बिना स्कूल ड्रेस के नहीं आता है।एवम् हमारे कक्षा में उपस्थिति भी सर्वदा अच्छी रहती है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस पर विचार करें एवम् मेरे कक्षा को आदर्श कक्षा का रूप दे।

आपका आज्ञाकारी कक्षा

कक्षा______________

दिनांक _____________

Explanation:

MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions