Hindi, asked by burhankhan10017, 7 months ago

apni kisi bhi ki gyi yatra ka anubhav likhiye 4-5 line​

Answers

Answered by dilbagmavi8
2

मैं यात्रा पर इस लॉकडाउन से पहले गया था मैं शिमला गया था वहां पर जब मैं गया तो मैंने वहां पर अनेक ही सुंदर सुंदर वादियां देखी और वहां का मौसम बहुत ही ठंडा था वहां पर देखने लायक बहुत सी चीजें थी जैसे शिमला का मशहूर चर्च हमने वहां पर अनेक की चीजें खाई और मैंने उससे यात्रा से अनेक चीजें सीखी

Answered by Anonymous
7

हम सभी अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए किसी न किसी पर्यटन स्थल पर अवश्य जातें हैं। मैं भी अपनी गर्मी आ हफ्ते की छुट्टियां बिताने के लिए पर्वतीय स्थल शिमला गया था ताकि मैं गर्मी के मौसम में भी ठंडक का आनंद ले सकूँ। मैं और मेरा परिवार शाम की बस से शिमला गए और पहाड़ो में बना रास्ता हमें डरा रहा था। हमने रास्ते में घर का बना खाना खाया, गाने गाए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। हम रात के 9 बजे शिमला पहुंचे जहां हमने थोड़ा सा विश्राम कर माल रोड घूमा जिसकी शोभा रात के समय में दौगुनी हो जाती है।

Similar questions