Hindi, asked by gargminki1981p9u1w6, 1 year ago

apni kisi train ya hawai jahaj ki yatra ka varnun kijiye

Answers

Answered by Garima2305
2
HERE IS YOUR ANSWER.....
मैं आठवीं कक्षा का छात्र हैं। यात्रा के अवसर छात्र जीवन में बहुत कम आते हैं। जब कभी रेल से यात्रा करने का अवसर मिलता है, मैं बहुत प्रसन्न होता हूँ। गत वर्ष हमारे विद्यालय ने शैक्षिक-यात्रा का आयोजन किया। हमें ताज-एक्सप्रेस से आगरा जाना था। हमारे लिए एक डिब्बा पहले से ही आरक्षित करा लिया गया था। हम नई दिल्ली स्टेशन सवेरे ६३ बजे पहुँचे। सब बच्चे गाड़ी में अपने-अपने स्थान पर बैठ गये। ठीक सात बजे गाड़ी छूटी। तीन घण्टे को यात्रा थी।
गाड़ी के अन्दर हमारे इतिहास के अध्यापक ने हमें ताजमहल और शाहजहाँ के बारे में बताया। गाड़ी के बाहर ठण्डी वायु चल रही थी। आकाश में कुछ बादल थे। मौसम बड़ा सुहावना था। पेड़ भागते हुए दिखाई दे रहे थे। गाँव के बच्चे शोर मचा रहे थे। मथुरा स्टेशन पर गाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकी। वहाँ से हमने ‘पेड़े’ खरीदे। ठीक दस बजे गाड़ी आगरा पहुँची। आगरा एक ऐतिहासिक स्थान है। इसका स्टेशन भी सुन्दर है। सब बच्चे अपने-अपने सामान के साथ गाड़ी से बाहर आए। वहाँ से हम बस में बैठकर ताजमहल देखने गए। मुझे अपने मित्रों के साथ इस रेल यात्रा में बड़ा आनन्द आया।
HOPE IT HELPS!!!!!!!
MARK ME AS BRAINLIEST!!!!!!!

gargminki1981p9u1w6: thank you very much
gargminki1981p9u1w6: it helped me
Garima2305: my pleasure
gargminki1981p9u1w6: can you plz tell me the format of this
Garima2305: ???
Similar questions