apni Kisi yatra ka varnan kijiye
Answers
Answer:
this is your right answer
Answer:
" शिमला की यात्रा "
इस बार मैं गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन जाने की योजना बना रहा था, लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे गर्मी की छुट्टियों में वहाँ जाने की सलाह दी। आप शिमला, भारत के भ्रमण पर जा सकते हैं। भारत एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल और राजधानी है हिमाचल प्रदेश की । हम सभी को उनके सुझाव पसंद आए और हम अपनी यात्रा की तैयारी करने लगे । जिस दिन हम शिमला के लिए निकलने वाले थे , शाम को हमने बस ली । पहाड़ों तक के रास्ते कठिन थे, लेकिन वे आनंद के लिए एक प्रशिक्षण मैदान के रूप में भी दुगुने हो गए । हमने कभी अनुमान नहीं लगाया होगा कि हमने गाते और गाने सुनते हुए शिमला का आनंद लिया । लंबी पैदल यात्रा के बाद रात बजे हम शिमला पहुंचे ,जहां गर्मियों में भी ठंडक महसूस होती है। वहां के लोग पारंपरिक पहाड़ी परिधान पहने हुए थे और घरों को आधुनिक तरीके से बनाया गया था। यह हुआ था | वृक्ष विभिन्न रंगों के अनेक सुन्दर फूलों से सुशोभित थे। हमने कुछ देर आराम किया और माल रोड की चमक पर विचार करने लगे जो रात में दुगनी हो गई। अगले दिन हम तैयार होकर हनुमान जी के मंदिर जाखू मंदिर गए । अगले दिन हम कुफरी के लिए रवाना हुए और वहां दो दिन बिताए। वहां हमने कई खेल खेले और प्रकृति की सच्ची सुंदरता का आनंद लिया। सुबह हिमालय की पहाड़ियाँ ऐसी लग रही थीं जैसे वे सूरज की रोशनी में चमक रही हों । पक्षियों की आवाज और शांत वातावरण ने इसे एक सुकून भरे अनुभव की तरह बना दिया । कुफरी में दो दिन बिताने के बाद हम घर जाने लगे।हमने साथ बिताए चार दिन की सभी की यादों के केंद्र हैं । शाम तक हम सब घर आ चुके थे। शिमला की यात्रा हमारे जीवन की सबसे यादगार यात्रा थी, जिसकी यादें आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं ।
#SPJ2