Apni Mama Ji ko Patra likhiye Jisme unke a dwara bheji e Gai Kahani Ki Kitab ke liye dhanyvad prakat Kiya gayaho
Answers
Answered by
47
गल्ला मंडी,
चंदौली, मुगलसराय।
दिनांक - 5 नवंबर, 2020
प्यारी मां,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ, आशा है कि आप भी अच्छी होंगी। आपकी भेजी हुई किताब पढ़ कर आनंद आ गया। मैं बहुत दिनों से कुछ एसी ही कहानी की पुस्तक के तलाश में थीं। मां आपका बहुत धन्यवाद की आप मेरा इतना ख्याल रखती हैं। मैं इस पुस्तक को अपने मित्रों को भी दिखाऊंगी ताकि उन्हें भी इस मज़ेदार कहानी का लाभ मिले।
आशा करती हूँ घर में सभी सकुशल होंगे। पिताजी को सादर प्रणाम तथा भाई को ढेर सारा दुलार।
आपकि बेटी
दिव्या
Similar questions