apni Manpasand Pustak ke bare mein batate Hue Apne pitaji ko Patra likhiye
Answers
Answer:
१२/२४
दिल्ली
७८९०००
प्रणाम पिताजी,
पिता जी आपको यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि विगत सप्ताह मैंने एक किताब हिंदी साहित्य का खरीदा जिसका नाम था गोदान सचमुच पिताजी गोदान की कहानी सुनकर मेरे आंखें बिल्कुल भर आए इस कहानी में मुंशी प्रेमचंद जी ने जिस तरीके से संपूर्ण कहानी को बताया उसे देखकर तो मुझे बर्बरता ही बर्बरता समझ में आता कि किस तरह जमीदार लोग पैरों के दिनों में किसानों पर अत्याचार करते थे उन पर लगाम के तौर पर उनका घर पर आते जाते था और उन्हें कर्ज में डूबे डुबोकर मार देते थे इस तरह ही इस गाने का मुख्य पात्र जो था वह अपने घर में एक गाय रखा था लेकिन जब वह मर गया तो उसके वह बिल्कुल भी कारी हो चुका था उसके पास पैसे नहीं थे कि वह अपने कफन के लिए भी एक चादर खरीदना सके इतना वह गरीब हो चुका था लोगों ने ऊपर से उसको ऐसे ही सी बातें कह दी उसकी पत्नी को कि तेरा पति मर चुका है तो गांव का दान कर यह कर वह कर ऐसी दयनीय दशा तो भगवान किसी को भी ना दे पिता जी मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप कृपया इस उपन्यास को अवश्य पढ़ें और जानें इस कहानी के संबंध में और भी जानकारी सर मुझे अपने विचारों को भी व्यक्त करें।
आपका बेटा
Answer:
१२/२४
दिल्ली
७८९०००
प्रणाम पिताजी,
पिता जी आपको यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि विगत सप्ताह मैंने एक किताब हिंदी साहित्य का खरीदा जिसका नाम था गोदान सचमुच पिताजी गोदान की कहानी सुनकर मेरे आंखें बिल्कुल भर आए इस कहानी में मुंशी प्रेमचंद जी ने जिस तरीके से संपूर्ण कहानी को बताया उसे देखकर तो मुझे बर्बरता ही बर्बरता समझ में आता कि किस तरह जमीदार लोग पैरों के दिनों में किसानों पर अत्याचार करते थे उन पर लगाम के तौर पर उनका घर पर आते जाते था और उन्हें कर्ज में डूबे डुबोकर मार देते थे इस तरह ही इस गाने का मुख्य पात्र जो था वह अपने घर में एक गाय रखा था लेकिन जब वह मर गया तो उसके वह बिल्कुल भी कारी हो चुका था उसके पास पैसे नहीं थे कि वह अपने कफन के लिए भी एक चादर खरीदना सके इतना वह गरीब हो चुका था लोगों ने ऊपर से उसको ऐसे ही सी बातें कह दी उसकी पत्नी को कि तेरा पति मर चुका है तो गांव का दान कर यह कर वह कर ऐसी दयनीय दशा तो भगवान किसी को भी ना दे पिता जी मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप कृपया इस उपन्यास को अवश्य पढ़ें और जानें इस कहानी के संबंध में और भी जानकारी सर मुझे अपने विचारों को भी व्यक्त करें।
आपका बेटा