Hindi, asked by riteshsheoran1171, 11 months ago

Apni sakhi ko uske janmdin per upsthit na hone ka Karan batate hue Patra

Answers

Answered by bhatiamona
15

अपनी सखी को उसके जन्मदिन पर उपस्थित ना होने का कारण बताते हुए पत्र :

विकास नगर शिमला ,

हिमाचल प्रदेश ,

दिनांक 2 जून , 2021 ,

प्रिय सखी रिद्दी  ,

            हेल्लो रिद्दी आशा करती हूँ ,  तुम अपने स्थान में ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ, साथ में माफ़ी भी मांगना चाहती हूँ, मैं आ नहीं आ पाई | तुमने बहुत प्यार से बुलाया लेकिन मैं किसी कारण नहीं आ पाया |                     मेरा पूरा मन था आने का और अचानक से दादी जी बहुत बीमार हो गए और मुझे उन्हें अस्पताल लेकर जाना पढ़ा | सब  को मेरी जरूरत थी , मुझे रुकना पड़ा | इसी कारण मैं नहीं आ पाई | आशा करता हूँ तुम मुझे समझोगे और जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा | हम घूमने जाएंगे और बहुत सारी मस्ती करेंगे | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारी सखी ,

आरती |

Similar questions