apny priy khel cricket 10 or5 sentences in hindi
Answers
Answered by
0
मैं ऐसे तो बहुत सारे खेल पसंद करता हूँ, लेकिन सारे खेलों में से मुझे सबसे अच्छा खेल क्रिकेट लगता है! मुझे बचपन से हीं क्रिकेट से बहुत लगाव रहा है! मैं जब भी किसी को क्रिकेट खेलते देखता हूँ, तो मुझे भी खेलने का मन करता है! लेकिन अब पढाई का भोज बहुत होने के कारण कभी-कभी हीं खेल पाता हूँ! मैं इस खेल में बल्लेबाजी भी कर लेता हूँ, गेंदबाजी भी कर लेता हूँ! मै जब स्कूल में पढा कर था, तब अपने दोस्तों के साथ किसी तोहफा पर मैच लगाकर खेला करते थें! लेकिन अब खेल तो नहीं पाते हैं लेकिन भारत का जब भी मैच चल रहा होता है, समय निकालकर जरुर देखता हूँ! मुझे क्रिकेट खिलाङियों में सबसे अच्छा यिवराज सिंह लगता है, क्योंकि उसका बल्लेबाजी करने जो तरीका है वह सबसे अलग है!
Similar questions