History, asked by mahisingh4428, 1 year ago

appke ghar me bas aur lakdi ke koun koun se bartan va saman upyog kiye jate hai suchi banaiye in hindi

Answers

Answered by ramesh87901
0

लकड़ी के बर्तनों को धो देने के बाद भी उनमें से गंध जाती नहीं है. ऐसे में इन घरेलू उपायों को आजमाकर आप साफ और गंधमुक्त बर्तन पा सकते हैं.

लकड़ी के बर्तनों को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
कैसे साफ करें लकड़ी के बर्तन?
हम सभी के घरों में लकड़ी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है. इन बर्तनों में खाना तो नहीं बनाया जाता लेकिन सर्व करने और खाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. लकड़ी के इन बर्तनों को सही रख-रखाव की बहुत जरूरत होती है. सही रख-रखाव के अभाव में ये खराब हो जाते हैं और इनसे बदबू आने लगती है.

आमतौर पर लकड़ी के बर्तनों को धो देने के बाद भी उनमें से गंध जाती नहीं है. ऐसे में इन घरेलू उपायों को आजमाकर आप साफ और गंधमुक्त बर्तन पा सकते हैं. नींबू का रस, सिरका और बेकिंग सोडा से साफ करने पर इन बर्तनों की गंध चली जाती है.
इन घरेलू उपायों से साफ करें लकड़ी के बर्तन:
1. नींबू:
लकड़ी के बर्तनों को साफ करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है. गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें मिला लीजिए. इसके बाद बर्तनों को इसमें डुबोकर 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दीजिए. जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें कुछ मात्रा में गर्म पानी फिर मिला दें. 15 मिनट तक इसे यूं ही छोड़ दें और उसके बाद बर्तन को बाहर निकाल लें. सूखे कपड़े से पोंछकर बर्तन का इस्तेमाल कीजिए.
2. सिरका:
एक कटोरी में आधा कटोरी सिरका मिलाकर रख दीजिए. इसमें एक चम्मच शहद मिला लीजिए. उसके बाद रूई के एक बड़े टुकड़े को इस घोल में मिलाकर निचोड़ लीजिए. इस कॉटन बॉल की मदद से बर्तन को अच्छी तरह रगड़कर पोंछ लीजिए. दो से तीन बार ऐसा करने पर बर्तन की गंध दूर हो जाएगी.

Similar questions