Hindi, asked by lataankholiya, 6 hours ago

application for I'll in Hindi​

Answers

Answered by ITSviKraM
0

सेवा में , श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,( मुंबई )

विषय :- 1 दिन की छुट्टी माफ़ करने हेतु।महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का _वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मौसम परिवर्तन के कारन कल मुझे अचानक बीमार हो गया था जिसकी वजह से मैं कल 30/09 /2021 को विद्यालय नहीं आ सका।

को विद्यालय नहीं आ सका।

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले और मेरी 1 दिन की छुट्टी को माफ़ कर दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र।

नाम -

कक्षा -

अनुक्रमांक -

Similar questions