Hindi, asked by satyamrag444, 10 months ago

application for sick leave in Hindi ​

Answers

Answered by aadil1290
7

Answer:

सेवा में 

सेवा में श्रीमान् प्रधानाध्यापक 

सेवा में श्रीमान् प्रधानाध्यापक ABC उच्च विधालय,

सेवा में श्रीमान् प्रधानाध्यापक ABC उच्च विधालय,रांची।

महाशय,

महाशय,निवेदन यह है की मै कक्षा पांचवी का छात्र हूँ। बुखार आने के कारण मै 2-3 दिन विद्यालय नहीं आ पाउँगा। डॉक्टर ने कहा है की मुझे वायरल फीवर हो गया है, इसलिए कम से कम दो-तीन दिन घर पर ही आराम करना चाहिए। क्योंकि यदि मै स्कूल गया तो संक्रमण से दुसरे विद्यार्थियों को भी वायरल फीवर हो सकता है।

महाशय,निवेदन यह है की मै कक्षा पांचवी का छात्र हूँ। बुखार आने के कारण मै 2-3 दिन विद्यालय नहीं आ पाउँगा। डॉक्टर ने कहा है की मुझे वायरल फीवर हो गया है, इसलिए कम से कम दो-तीन दिन घर पर ही आराम करना चाहिए। क्योंकि यदि मै स्कूल गया तो संक्रमण से दुसरे विद्यार्थियों को भी वायरल फीवर हो सकता है।अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे 3 दिन (11-02-20 से 13-02-20) तक का अवकाश देने की कृपा करें।

सेवा में 

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम:

वर्ग/कक्षा:

अनुक्रमांक: 

विधालय का नाम:

स्थान:

दिनांक

Similar questions