Hindi, asked by chhuttan, 1 year ago

APPLICATION IN HINDI OF ( DHWANI PRADUSHAN SE BACHNE K LIYE COLLECTOR KO AVEDAN ) WHICH ANSWER WILL GOOD I WILL MARK THEM AS BRAINLIEST

Answers

Answered by jagdish1581
0

Hey mate hope this helps you

सेवा में ,

सम्पादक,

________ (अखबार का नाम),

____________ ( भेजने वाला पता )

महोदय ,

आपको कष्ट देते हुए आपका ध्यान नगर में आए दिन बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण की ओर खींचना चाहता / चाहती हूं | इस बारे में यह कहना चाहता /चाहती हूँ कि आजकल सड़कों पर ज्यादातर बसों में प्रेशर हैवी हॉर्न लगा है, जिसे सुनकर यात्री घबरा जाते हैं। कभी इसकी तेज ध्वनि की आड़ मे वाहन आपस में टकरा जाते हैं। इस ध्वनि प्रदूषण का प्रकोप और बुरा प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कंही भी जाने पर इससे पीछा छुटना बड़ा कठिन सा हो गया है। दुकानों पर बाजार का ध्वनि प्रदूषण है, तो घर पड़ोस में अनेक तरह के वाद्य-यत्रों सहित अनेक मनोरंजन के साधनों से ध्वनि प्रदूषण ने अपनी इतनी धमा चौकड़ी मचा रखी है। इससे नींद हराम हो गयी है।

अतः आपसे सादर आग्रह है कि आप अपने पत्र के माध्यम से इससे जुड़े अधिकारियों का ध्यान आकृषित करके हम पर दया करने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनाक : _______ ( उस दिन की ) भवदीय,

_______ ( अपना नाम )

Plz mark as brainliest

Similar questions