Hindi, asked by heartdreams1, 1 year ago

application on tc in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डिएभी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : टीसी के संबंध में ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे आठवी कक्षा का टीसी मांगता हूं। दरअसल मैं और मेरा पूरा परिवार भोपाल शिफ्ट होने वाला है इसलिए हमें टीसी की आवश्यकता है अगर आप हमें आठवीं की टीसी दे देते हैं तो भोपाल में मुझे नवी कक्षा में एडमिशन हो जाएगा । और मेरी पढ़ाई जारी रह सकेगी ।

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी सी देने का कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

आपका विश्वासी छात्र

नेतन्याहू

वर्ग : ०८

क्रमांक : ०५

खंड : ( अ )

Answered by DynamiteMunda
3

सेवा में,

प्रधानाचार्या महोदया

होली होम पब्लिक स्कूल

घोंडा, दिल्ली - 1100053

विषय - स्थानातरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं  Abhimanyu Rai आपके विद्यालय का कक्षा “9 अ” का छात्र हूँ और मेरा रोल्ल नंबर 1 है|

मेरी माता जी का ट्रांसफर गुजरात हो गया है, जिस वजह से हम अगले माह यहाँ से जाने वाले है, अतः मुझे वहा जाने के उपरांत विद्यालय में दाखिला लेने हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी| कृपया कर जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाएँ, मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा|

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

Abhimanyu Rai

कक्षा - 9अ

रोल नंबर - 1

दिनांक - 8 अप्रैल 2020

Similar questions