Hindi, asked by Karina2004, 1 year ago

Apradhi aur police wale ke bich me samvad lekhan

Answers

Answered by mchatterjee
224
पुलिस-- तुम चोर लोग सारा दिन चोरी करके इतना कमा लेते हो कि हम पुलिस वाले एक महीने में कमा नहीं पाते।

चोर-- ऐसा मत बोलिए साहब । हम चोरी तो अपना पेट भरने के लिए करते हैं।

पुलिस-- चोरी क्यों मेहनत करो।

चोर-- साहब चोरी भी तो हम मेहनत से ही करते हैं और सच बोल​ दू साहब ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं न इसलिए चोरी करके गुजारा करता हूं।

पुलिस-- स्टेशन में कूली बनो। यह क्या चोरी करते हो। पकड़े जाने पर हमसे मार खाते हो। फिर चोरी करते हो।

चोर-- हां, साहब मार जब खाता हूं तो बहुत दर्द होता है।

पुलिस -- मेरी बात सुनो तुम दिखने में अच्छे आदमी लगते हो आज से तुम यह चोरों का धंधा छोड़ो और ट्रेन में हाकर्स का काम करो नहीं तो कुलीगिरी करो ।

चोर-- ठीक है साहब इस बार छोड़ दिजिए मैं आज के बाद कभी भी चोरी नहीं करूंगा।
Answered by 2346yxz
5

Answer

पुलिस- तुम चोर लोग सारा दिन चोरी करके इतना कमा लेते हो कि हम पुलिस वाले एक महीने में कमा नहीं पाते।

चोर-- ऐसा मत बोलिए साहब। हम चोरी तो अपना पेट भरने के लिए करते हैं।

पुलिस चोरी क्यों मेहनत करो।

चोर-- साहब चोरी भी तो हम मेहनत से ही करते हैं और सच बोल दू साहब ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं न इसलिए चोरी करके गुजारा करता हूं।

पुलिस स्टेशन में कूली बनो। यह क्या चोरी करते हो। पकड़े जाने पर हमसे मार खाते हो। फिर चोरी करते हो।

चोर-- हां, साहब मार जब खाता हूं तो बहुत दर्द होता

है।

पुलिस- मेरी बात सुनो तुम दिखने में अच्छे आदमी लगते हो आज से तुम यह चोरों का धंधा छोड़ो और ट्रेन में हाकर्स का काम करो नहीं तो कुलीगिरी करो।

चोर-- ठीक है साहब इस बार छोड़ दिजिए मैं आज के बाद कभी भी चोरी नहीं करूंगा।

please mark me as brain list

Similar questions