Social Sciences, asked by ritika4884, 1 year ago

apwah se ap kya smajhte hai

Attachments:

Answers

Answered by Arinkishore
2

अपवाह या धरातलीय अपवाह (अंग्रेज़ी: Surface runoff) जल की वह मात्रा है जो पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में ढाल का अनुसरण करते हुए जलधाराओं, सरिताओं, नालों और नदियों के रूप में प्रवाहित होता है।किसी नदी बेसिन या किसी भी भौगोलिक इकाई का अपवाह उस इकाई में होने वाले वर्षण में से निस्यन्दन, वाष्पीकरण, मृदा-जल-धारण इत्यादि द्वारा होने वाले क्षय को घटा कर निकाला जा सकता है।सरिताओं और नदियों का अपवाह उनके बेसिन के आकार पर भी निर्भर करता है।

अपवाह का मापन और इसके प्रतिरूपों का अध्ययन किसी भौगोलिक क्षेत्र के जल तन्त्र या जल चक्र को समझने के लिये अत्यंत आवश्यक है। इसी लिये जल संसाधनों के क्षेत्रीय अथवा वैश्विक अध्ययन में अपवाह का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है।

बहता हुआ जल कई प्रकार के स्थलरूपों का निर्माण भी करता है जिन्हें जलीय स्थलरूप कहते हैं। इनमें प्रमुख हैं वी-आकार की घाटी, जलप्रपात, क्षिप्रिका, बाढ़ मैदान, विसर्प, डेल्टा इत्यादि।

निर्धारित जलमार्गों का अनुसरण करता हुआ बहता जल इनके जाल द्वारा जो तंत्र बनाता है उसे अपवाह तन्त्र कहते हैं। इस अपवाह तंत्र का ज्यामितीय विन्यास यह बताता है कि यह किस प्रकार का अपवाह तंत्र है या इसका अपवाह प्रतिरूप क्या है।किसी क्षेत्र का अपवाह तंत्र उस क्षेत्र की स्थलाकृति और जलवायु पर निर्भर होता है

Answered by Priatouri
2

अपवाह |

Explanation:

  • सतही अपवाह जल का प्रवाह है जो तब होता है जब अतिरिक्त तूफान, पिघला हुआ पानी या अन्य स्रोत पृथ्वी की सतह पर बहते हैं।
  • यह तब हो सकता है जब मिट्टी पूरी क्षमता से संतृप्त होती है, और बारिश मिट्टी की तुलना में अधिक तेजी से आती है जो इसे अवशोषित कर सकती है।  
  • सतह अपवाह अक्सर होता है क्योंकि अभेद्य क्षेत्र पानी को जमीन में भिगोने की अनुमति नहीं देते हैं।  
  • सतही अपवाह जल चक्र का एक प्रमुख घटक है।  
  • यह पानी द्वारा मिट्टी के कटाव का प्राथमिक कारक है।  
  • अपवाह का उत्पादन करने वाला भूमि क्षेत्र जो एक सामान्य बिंदु तक जाता है, जल निकासी बेसिन कहलाता है।

और अधिक जानें:

अपवाह का क्या अर्थ है ?

brainly.in/question/13145244

Similar questions
Math, 7 months ago