Hindi, asked by TbiaSamishta, 11 months ago

अर्बे विषाणु से पाए जाने वाली एक जोड़ों के रोग के बारेमें जानकारी दीजिए

Answers

Answered by shailajavyas
0

अरवो विषाणु से होने वाले हड्डी के रोग को डेंगू कहते है | डेंगू बुख़ार एक संक्रमण है। डेंगू का इलाज समय पर करना बहुत जरुरी होता हैं. एडिस मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते हैं । डेंगू बुख़ार को "हड्डीतोड़ बुख़ार" भी कहते है, क्योंकि इसमें हड्डियों में इतना अधिक दर्द होता है कि जैसे हड्डियां चरमरा गयी हों। डेंगू बुख़ार के अन्य लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द सम्मिलित हैं।


Similar questions