Hindi, asked by vkanak73, 5 months ago

'अरे! भूकंप आ गया। वाक्य किस प्रकार का है?
(A) संकेत सूचक
(B) नकारात्मक वाक्य
(C) विस्मयादि सूचक
(D) आदेशात्मक​

Answers

Answered by MotiSani
2

'अरे! भूकंप आ गया।' विस्मयादि सूचक प्रकार का वाक्य है।

  • जिन वाक्यों में विस्मय, प्रसन्नता, दुख, शोक, प्रेरणा आदि भाव व्यक्त  होते है, उन्हें  विस्मयादि सूचक वाक्य कहते है।
  • जहां पर उक्त संकेत (!) होता है, वहाँ विस्मय(आश्चर्य) की बात होती है, जैसे - अरे! भूकंप आ गया।
  • जिन वाक्यों में क्रिया का निषेध किया जाता है वे नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं । जैसे -राधा गा नहीं रही।
  • जिन वाक्यों में आदेश दिया जाता है उन्हें आदेशात्मकवाक्य कहते हैं ।जैसे -  आप वहां मत बैठिए।
Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲    (C) विस्मयादि सूचक

✎... विस्मयादिबोधक वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि जैसे भाव व्यक्त किए जाते हैं। इन भावों को विस्मायदिबोधक वाक्य कहा जाता है। इसलिए ऐसे शब्दों वाले वाक्य को विस्मयादिबोधक वाक्य कहा जाता है।

जैसे..

हाय! अब क्या होगा।

हे राम! मेरी रक्षा करो।

अरे वाह! तुमने तो कमाल कर दिया।

विस्मयादिबोधक वाक्य के अनेक उपभेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...

  • हर्षबोधक
  • शोक बोधक
  • भय बोधक
  • तिरस्कार बोधक
  • संबोधन मोदक
  • विस्मयादिबोधक
  • आशीर्वाद बोधक
  • अनुमोदन बोधक
  • बिंदास बोधक
  • विवशता बोधक

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अरे।गाड़ी से बचो। इसमें कौन सा अव्यय है

https://brainly.in/question/22624589  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions