'अरे! भूकंप आ गया।' वाक्य किस प्रकार का है?
(A) संकेत सूचक
(B)
नकारात्मक वाक्य
(C) विस्मयादि सूचक
(D) आदेशात्मक
Answers
Answered by
1
'अरे! भूकंप आ गया।' विस्मयादि सूचक प्रकार का वाक्य है।
- जिन वाक्यों में विस्मय, प्रसन्नता, दुख, शोक, प्रेरणा आदि भाव व्यक्त होते है, उन्हें विस्मयादि सूचक वाक्य कहते है।
- जहां पर उक्त संकेत (!) होता है, वहाँ विस्मय(आश्चर्य) की बात होती है, जैसे- अरे! भूकंप आ गया।
- जिन वाक्यों में क्रिया का निषेध किया जाता है वे नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं। जैसे - राधा गा नहीं रही ।
- जिन वाक्यों में आदेश दिया जाता है उन्हें आदेशात्मकवाक्य कहते हैं । जैसे - आप वहां मत बैठिए।
Answered by
0
'अरे! भूकंप आ गया।' वाक्य किस प्रकार का है?
इसका सही जवाब है :
(C) विस्मयादि सूचक
स्पष्टीकरण :
'अरे! भूकंप आ गया।' विस्मयादि सूचक वाक्य है |
विस्मयादि सूचक को हम आश्चर्य चिन्ह कहते है | विस्मयादि सूचक में घृणा , शोक , हर्ष , आश्चर्य के भावों को दर्शाता है |
आहा ! हाय ! अरे ! शाबाश ! छि:! हाँ ! सावधान ! अरे ! अंत में आश्चर्य विस्मयादि चिन्ह का प्रयोग किया जाता है |
उदाहरण के वाक्य :
अरे ! आप क्या कह रहे हो ?
छि:! कितनी बदबू आ रही है |
Similar questions