अर्चित/अर्चिता भोसले, 54 शांति नगर, नाशिक से अपने परिसर के
उदयान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आयुक्त महानगर परिषद
नाशिक को पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
अर्चित/अर्चिता भोसले, 54 शांति नगर, नाशिक से अपने परिसर के उदयान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आयुक्त महानगर परिषद नाशिक को पत्र लिखता/लिखती है।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
महानगर परिषद,
नगर निगम ,
नाशिक।
दिनांक : 12-02-2020
विषय : अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आयुक्त महानगर परिषद नाशिक को पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अर्चित भोसले है | मैं अर्चित/अर्चिता भोसले, 54 शांति नगर, नाशिक कर रहने वाला हूँ | उपरोक्त के संदर्भ में आपको सूचित करना चाहता हूँ, नाशिक से अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ| हमारी कॉलोनी के पास जो सार्वजनिक उद्यान है, उनकी सफाई और समुचित रखरखाव के लिए आप हमारा सहयोग दें| उद्यान में आवारा जानवर घूमते रहते है, सब जगह गंदगी ही गंदगी है| कोई भी यहाँ सफाई करने नहीं आता है| आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस विषय पर विशेष ध्यान दें | आशा करता हूँ उद्यान के विकास में हमारा सहयोग देंगे |
धन्यवाद।
भवदीय ,
अर्चित भोसले,
54 शांति नगर, नाशिक
नाशिक|
Read more
https://brainly.in/question/13096155
अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए।
Answer:
thanks for reading
mark me brainliest