English, asked by nitityagi54660, 10 months ago

अरंडी फायदा और 1 एमएलडी ऑयल सिंह​

Answers

Answered by Ibranaaztechz
0

Explanation:

एरण्ड नाम सुनने पर शायद थोड़ा समझने में असुविधा हो सकती है। लेकिन आपके आसानी के लिए अगर ये नाम बताऊं तो जरूर पहचान लेंगे क्योंकि अरंडी का तेल या कैस्टर ऑयल नाम से सब इसको पहचानते हैं।

एरंड के पत्ते, बीज, जड़,फूल और उनसे निकाले तेल का इस्तेमाल उपचार के तौर पर किया जाता है। आम तौर पर एरंड का इस्तेमाल आँख संबंधी समस्या, पाइल्स, खाँसी, पेट दर्द जैसे समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता है। चलिये आगे एरंड के बारे में विस्तार से जानते हैं-

एरंड क्या होता है

एरंड से बना हुआ अरंडी का तेल औषधी के रूप में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। लगभग हर रोग में अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। एरण्ड कफ और वात को कम करने वाला, पित्त को बढ़ाने वाला, सूजन और दर्द कम करने वाला, अगंमर्दप्रशमनकारक, भेदन, स्नेहन, कृमिनिसारक, कफघ्न, मूत्रविशोधक, स्तन्यजनन, शुक्रशोधक, गर्भाशय-शोधक, कुष्ठघ्न तथा ज्वरघ्न होता है।

एरंड तेल स्रोतों का शोधन करने वाला, त्वचा के लिए हितकारी, वृष्य, वयस्थापक, शुक्रशोधक, योनिशोधक तथा कफवात शामक होता है।

Similar questions