अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूंछा- मुझे माया, मोह, तृष्णा, मृगतृष्णा एवं अन्य बुराइयां समझाएं ।
श्री कृष्ण ने कहा -
जो कुल्फी खाते हुए
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"मोह"* ।
..................
कुल्फी खत्म होने के बाद,
जो डण्डी चाटते रहते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"लोभ"* ।
................
डण्डी फेंकने के बाद ,
सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना,
कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई ⁉️
इसे कहते हैं *"ईर्ष्या"* ।
☺☺
...............
कुल्फी खतम होने से पहले ही,
डन्डी से नीचे गिर जाये और
केवल डण्डी हाथ में रह जाये,
तब तुम्हारे मन में जो आता है ⁉️
इसे कहते हैं *"क्रोध"* ।
......................
नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"आलस्य"* ।
.................
रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो
कनस्तर भर के सौंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"टुच्चापन"* ।
............
जो ताला लगाने के बाद
उसे पकड़ कर खींचते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"भय"* ।
....................
महिलायें जो गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला, कभी सूखा वाला, कभी दही वाला, कभी मीठी चटनी वाला, मांगती हैं ना ⁉️
इसे कहते है *"शोषण"* ।
......................
फ्रूटी खत्म होने के बाद,
जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके,
आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो ⁉️
इसे कहते हैं *"मृगतृष्णा"* ।
......................
ये जो तुम लोग केले खरीदते वक्त,
अंगूर क्या भाव दिये ?
बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ⁉️
इसे कहते है *"अक्षम्य अपराध"* ।
...............
ये जो तुम.. पंगत में बैठकर,
रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो...⁉️
इसे कहते हैं *"छल"* ।
..........
और इस पोस्ट को पढ़कर,
जो हँसी आती है ⁉️
उसे कहते हैं "आत्मशांति" ।
Padho aur hanso
Answers
Answered by
1
Answer:
What we have to tell in this
but it is good
Similar questions