*अर्जेंट* निबंध on बच्चों मैं बढ़ती अनुशाशनहीनता और उसका समाधान
Answers
Answer: यह बात सत्य है कि आज के बच्चों में बहुत ज्यादा ही अनुशासन का अभाव है। पहले के युग में संसाधन कम थे, इसलिए लोगों में ईर्ष्या, खींज इत्यादि की भावना भी कम होती थी।
मगर आज जिस तरह से संसाधन बढ़ा है उस तरह से लोग उसका अपचय भी कर रहे हैं एवं साथ ही साथ वर्तमान युम में बच्चे अनुशासन हीन होते जा रहे हैं।
न बड़ों को सम्मान देते हैं न छोटों को प्यार बस अपने तक ही सीमित रहते हैं। उनको बाहर के लोगों से कोई मतलब ही नहीं है और यह सब सिर्फ और सिर्फ संस्कृति और संस्कार के अभाव में हुआ है।
पहले लोग एकल परिवार में रहते थे तब घर के बुजुर्ग घर के बच्चों को अच्छी सीख देते थे कहानियों के माध्यम से।
इसका समाधान है कि बच्चों को उचित संस्कार बचपन से ही देना चाहिए। मां बाप को अपने बच्चों को सही ग़लत का फर्क सीखाना चाहिए और स्कूलों में भी मोरल अरदास देने चाहिए ताकि बच्चे सही अनुशासन सीखें और सबका सम्मान करें।