Hindi, asked by shivprashadfatuha, 5 months ago

अराजपत्रित कोटि की हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा
समय
-दो घंटे।
MOH
दिनांक 10 जनवरी, 2021
पूर्णाक-100
उत्तीणांक
-40
सभी प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्नोत्तर के लिये अधिकतम अंक प्रश्नों के
उपांत में अंकित है ।
मुख्य सचिव की ओर से सभी जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित एक
सरकारी प्रारूप दें, जिसमें होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने
हेतु सुरक्षात्मक कार्रवाई का उल्लेख हो ।
30​

Answers

Answered by rakeshkumarsaran6
2

Explanation:

सभी प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्नोत्तर के लिये अधिकतम अंक प्रश्नों के

उपांत में अंकित है ।

मुख्य सचिव की ओर से सभी जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित एक

सरकारी प्रारूप दें, जिसमें होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने

हेतु सुरक्षात्मक कार्रवाई का उल्लेख हो ।

30

Answered by franktheruler
0

दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्न प्रकार से दिया गया है

108, लखमीपुर,

जिला झाबुआ

दिनांक : 28/2/2022.

विषय - होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु।

सभी जिला पदाधिकारियो को यह सूचना दी जा रही है कि आने वाले दिनों में होली के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। होली के लिए कुछ नियम बनाए गए है, जिन नियमो का पालन करना जनता के लिए आवश्यक है , जो लोग इन नियमो का पालन नहीं करते उन पर कार्यवाही भी की जाए।

अतः सुरक्षित होली खेले व जनता को भी सुरक्षित होली खेलने की प्रेरणा दे।

होली की शुभकामनाओं सहित,

मुख्य सचिव।

Similar questions