Hindi, asked by heer2876, 8 months ago

अरे मित्र ! तुमने तो सिद्ध कर दिया कि तुम ही मेरे सच्चे मित्र हो । इस पक्ति से आरम्भ करते हुए कहानी
लिखिए। 250 words
please help fast ​

Answers

Answered by ajayrathod91
10

Answer:

एक गांव था जिसमें दो मित्र थे एक का नाम था महेश और एक का नाम था सुजल एक दिन महेश बाहर घूमने गया और वो चलते जा रहा था तो कुछ किडनैपर्स उसको किडनैप कर के ले गए और उस दिन सुजल महेश को द्दुंध रहा था और उसको एक गाड़ी में से महेश चिलाने की आवाज आयी तो उसने उस गाड़ी का पीछा किया और किडनैपर्स से लड़कर उसने महेश को बचा ली या तो महेश ने सुजल से कहा अरे मित्र। तुमने तो साबित कर दिया कि तुम ही मेरे सच्चे मित्र हो।

Answered by aasthasharma777
7

Answer:

अरे मित्र ! तुमने तो सिद्ध कर दिया की तुम ही मेरे सच्चे मित्र हो क्यू की तुम मेरी हर कार्य में सहायता करते हो ,हमेशा मेरे साथ रहते हो ,आज तो तुमने मुझे अध्यापिका से बचा लिया अब मैं वादा करता हु की मैं कल से अपना गृहकार्य कर के लाऊंगा

अगर तुमको मेरी सहायता की आवश्यता पड़े तो बिना जीजक के मुझे बोल देना ,तुम मेरे मित्र ही नही मेरे भाई हो ।

Similar questions