अरुण/अरुणा पाटील माधवबाग, सांगली से माननीय व्यवस्थापक , नवीन स्पोर्ट्स , अप्पा बलवंत चौक, पूर्णा हॉकी खेल की सामग्री मांगते हुए पत्र लिखता/ लिखती हूं| हिंदी मे
Answers
अरुणा पाटिल,
माधव बाग,
सांगली।
माननीय
व्यवस्थापक ,
नवीन स्पोर्ट्स,
अप्पा बलवंत चौक,
पूर्णा।
दिनांक: 14/9/22
विषय : हॉकी की सामग्री मंगवाने हेतु ।
महोदय,
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे विश्व विद्यालय में हॉकी स्पर्धा आयोजित की गई है । यह स्पर्धा दिनांक 20, अक्टूबर में रखी गई है। इस प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक हॉकी सामग्री की सूची नीचे दो गई है।
सामग्री संख्या
हॉकी स्टिक्स 30
हॉकी बॉल 25
हम उम्मीद करते है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल में सारे सामान उम्दा होंगे, अच्छी किस्म के होंगे। आपके नवीन स्पोर्ट्स में हमेशा से हमारा विश्वास रहा है।
हमें आप खेल सामग्री में डिस्काउंट भी देते है तथा क्वालिटी भी बढ़िया देते है , आशा है कि नियत समय पर हमारी सामग्री पहुंच जाएगी व आप यथासंभव डिस्काउंट भी देंगे। हमने एडवांस पैसे भेज दिए है, शेष रकम सामग्री पहुंचने पर आपको ऑनलाइन भेज देंगे।
भवदीय,
अरुणा पाटिल,
माधव बाग,
सांगली।
#SPJ5
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/5302881
https://brainly.in/question/3894275