अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग तथा गुजरात के पश्चिम भाग के मध्य सूरज उगने में 2 घंटे अंतर क्यों है
Answers
Answered by
3
Explanation: सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा 2 घंटे पहले होता है, क्योंकि अरुणाचल प्रदेश और गुजरात क्रमाश: भारत के पूर्व और पश्चिम में स्थित है। दोनों में 30° दिशांतर का अंतर है। प्रत्येक दो देशांतरों के बीच 4 मिनट के समय का अंतर होता है । इस प्रकार अरुणाचल प्रदेश तथा गुजरात के समय में 2 घंटे का अंतर आ जाता है जबकि दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है। ऐसा भारत के मानक समय के कारण होता है। 82° 30’ पूर्वी देशांतर के समय को पूरे देश का मानक समय माना गया है। पूरे देश की घड़ियां इसी मानक समय के अनुसार चलती है। कोई स्थान पूर्व में है अथवा पश्चिम में सभी स्थानों पर एक ही समय मान्य रहता है।
Answered by
0
Answer:
Pta nahi kyu
Explanation:
Kyuki waha time ka diffrence hota h
Similar questions