Hindi, asked by Anmolchaudhari, 11 months ago

० अरुण पाठक, महामंत्री, न्यू आवास विकास समिति, अरुण विला नाशिक से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम,
नाशिक को आवास में पेय जल की समस्या संबंधी पत्र लिखता है

Answers

Answered by bhatiamona
147

अरुण पाठक, महामंत्री, न्यू आवास विकास समिति, अरुण विला नाशिक से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम,  नाशिक को आवास में पेय जल की समस्या संबंधी पत्र लिखता है|

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

नाशिक ।

दिनांक : 12-02-2017  

विषय : आवास में पेय जल की समस्या संबंधी पत्र |  

महोदय,

           उपरोक्त के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि हमारे चुनाव क्षेत्र नासिक के अरुण विला आवास में जनता को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है|  

पानी की आपूर्ति की कमी से आवासीय क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है । दैनिक जरूरतों के लिए भी पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है| आप से अनुरोध है कि इस विपत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए पानी का दबाव तथा समय की अवधि बदलें और उसे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दें |

अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि 24 घंटे के अंतर्गत कार्यवाही करके निम्न हस्ताक्षर कर्ता को स्पष्टीकरण दें ।

                              धन्यवाद।  

भवदीय ,

महामंत्री,  

न्यू आवास विकास समिति,

अरुण पाठक  

नाशिक|

Read more

https://brainly.in/question/10231498

अपने नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कॉलोनी के पार्क के विकास के लिए पत्र|

Answered by samikshaa28
42

Answer:

HERE'S YOUR ANSWER.

MARK ME BRAINLIEST.

Attachments:
Similar questions