अरूण पाठक महामंत्री न्यू विकास समिति अरुण विला नशिक से रवारथय अधिकारी नगर निगम नशिक को आवाज मैं पेय जल की संबंधी पत्र लिखता है।
Answers
अरूण पाठक महामंत्री न्यू विकास समिति अरुण विला नशिक से रवारथय अधिकारी नगर निगम नशिक को आवाज मैं पेय जल की संबंधी पत्र लिखता है।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
नाशिक ।
दिनांक: 12-02-2017
विषय : आवास में पेय जल की समस्या संबंधी पत्र |
महोदय,
उपरोक्त के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि हमारे चुनाव क्षेत्र नासिक के अरुण विला आवास में जनता को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की आपूर्ति की कमी से आवासीय क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है । दैनिक जरूरतों के लिए भी पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है| अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि 24 घंटे के अंतर्गत कार्यवाही करके निम्न हस्ताक्षर कर्ता को स्पष्टीकरण दें ।
धन्यवाद।
भवदीय ,
महामंत्री,
न्यू आवास विकास समिति,
अरुण पाठक
नाशिक|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14773981
ग्राम पंचायत पाली सचिव की ओर से जिला कलेक्टर को गर्मी के मौसम में पानी की समुचित व्यवस्था हेतु भिजवाने हेतु कार्यालय पत्र
Explanation:
so guys your ans is there