Hindi, asked by saifposharkar, 2 months ago

अरुण पाठक शिवाजी नगर, नासिक से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, नासिक को आवास में पेयजल की समस्या संबंधी पत्र लिखता है (शिकायत पत्र)​

Answers

Answered by schoolstudents461
38

Explanation:

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी , नगर निगम , नासिक ( महाराष्ट्र )

दिनांक -5 / 09 / 2019

( विषय : आवास में जल की समस्या के संबंध में मान्यवर ,

मैं आपका ध्यान न्यू आवास समिति के पेयजल की समस्या के अंतर्गत अपर्याप्त जल - आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूं । इस क्षेत्र में प्रात : काल केवल आधे घंटे ही नलों में पानी आता है । ऊपर की मंजिलों में तो पानी चढ़ता ही नहीं क्योंकि पानी का दबाव बहुत कम होता है । सायंकाल भी पेयजल की आपूर्ति बहुत ही अनियमित है इस स्थिति से यहां के नागरिक अत्यंत परेशान है । स्थानीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर कई बार दिलाया गया किन्तु परिस्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ । गर्मियों में पानी का संकट झेलना कितना कठिन है इसका आप सहजही अनुमान लगा सकते है । आपसे विनम्र प्रार्थना है कि क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु उचित कदम उठाने की कृपा करें । हम आपके सदा आभारी रहेंगे ।

धन्यवाद सहित

भवदीय

अरुण पाठक

( महामंत्री- न्यू आवास विकास समिति , अरुण विला , नासिक )

Answered by Helps123
0

Answer: hope this will help

Explanation:

Attachments:
Similar questions