Hindi, asked by sona2815, 10 months ago

अर्नव विद्यालय में अभिनय कक्षाएं शुरू करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखना चाहन
है। दिए गए डिब्बे में एक प्रभावशाली आवेदन पत्र लिखें।
plzz in hindi and don't see in google or on another app write your own this is my request ​

Answers

Answered by drishtikiran007
1
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सर्वोदय विद्यालय
सेक्टर-8 रोहिणी दिल्ली
विषय-अपना सेक्शन बदलवाने के संबंध में ।
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में छठी ‘सी’ का छात्र हूँ। मैंने इसी माह आपके विद्यालय में प्रवेश लिया है। मैं रानीबाग से आता हूँ।

रानीबाग से ही छठी कक्षा में पढ़ने वाले तीन और छात्र भी आते हैं, परंतु वे छठी ‘बी’ वर्ग में हैं। मैं चाहता हूँ कि आप मुझे भी छठी ‘बी’ वर्ग में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान कर दें। जिससे मैं भी उन छात्रों के साथ मिलकर पढ़ाई कर सकें तथा किसी दिन अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनसे उस दिन के गृहकार्य की जानकारी प्राप्त कर सकें।

मुझे आशा है कि आप मेरी प्रार्थना पर विचार करते हुए मुझे छठी ‘बी’ कक्षा में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान करेंगे।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आयुष तिवारी
कक्षा छठी ‘सी’ अनुक्रमांक-5
दिनांक …………
Answered by as15281528erica
5

Answer:

ur answer in the attachment ✔☺

Explanation:

#ero{fashionqueen}

Attachments:
Similar questions