अरे! तुम कब आए ____ - वाक्य में कौन सा विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाएगा।
Answers
Answered by
8
Answer:
?
Explanation:
In it a question is being asked about when did the person came so question mark will be used.
Answered by
0
अरे! तुम कब आए ____ - वाक्य में कौन सा विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाएगा।
अरे तुम कब आए ?
इस वाक्य में प्रश्नवाचक विराम (?) चिन्ह प्रयोग किया गया है।
व्याख्या :
प्रश्नवाचक विराम चिन्ह वह चिन्ह होता है, जो किसी प्रश्न पूछने वाले वाक्य में प्रयोग किया जाता है। जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से कोई प्रश्न पूछता है तो उस वाक्य के अंत में पूर्ण विराम या अल्पविराम चिन्ह ना लगकर प्रश्नवाचक विराम चिन्ह लगता है। सामान्यतः किसी वाक्य के अंत में पूर्ण विराम चिन्ह लगता है, लेकिन प्रश्न पूछने वाले उसने का बोध कराने वाले वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक विराम चिन्ह लगता है।
किसी वाक्य को शुद्ध रूप से लिखते समय विराम चिन्हों का बड़ा ही महत्व होता है।
Similar questions