Hindi, asked by hansdasameer9, 1 month ago

अरे तुम कब आये ? वाक्य में कोन सा विराम चिन्ह प्रयोग किया जाता है

Answers

Answered by rohitrj123gamilcom
0

Answer:

are Tum kab aaye vakya mein kaun sa viram chinh ha ka upyog Kiya jaega? 10 answer

Answered by bhatiamona
0

अरे तुम कब आये ? वाक्य में कोन सा विराम चिन्ह प्रयोग किया जाता है?

अरे तुम कब आए ?

इस वाक्य में प्रश्नवाचक विराम (?) चिन्ह प्रयोग किया गया है।

व्याख्या :

प्रश्नवाचक विराम चिन्ह वह चिन्ह होता है, जो किसी प्रश्न पूछने वाले वाक्य में प्रयोग किया जाता है। जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से कोई प्रश्न पूछता है तो उस वाक्य के अंत में पूर्ण विराम या अल्पविराम चिन्ह ना लगकर प्रश्नवाचक विराम चिन्ह लगता है। सामान्यतः किसी वाक्य के अंत में पूर्ण विराम चिन्ह लगता है, लेकिन प्रश्न पूछने वाले उसने का बोध कराने वाले वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक विराम चिन्ह लगता है।

किसी वाक्य को शुद्ध रूप से लिखते समय विराम चिन्हों का बड़ा ही महत्व होता है।

Similar questions