अर्थ
1.
हे वर्षा करने वाले बादल ! आओ आओ गांव के तालाब में पानी नहीं है । तट पर गायों का झुण्ड प्यास
के कारण व्याकुल हो रहा है। गांव की यह नदी भी पानी रहित होकर सूख गई है। इसकी मछलियाँ पानी
के बिना तड़प रही हैं । (व्याकुल हो रही है) घरों के कुओं में पानी नहीं है । मेरा चित्त अब अधीर हो
उठा है। हमारे दुःख और दैन्य को शीघ्र दूर करो । हे ! बादल तुम जाओ । translate into sanscrit
Answers
Answered by
0
Answer:
वर्षा करने वाले बादल जरा आओ हमारे गांव के तालाब में पानी नहीं है तट पर गाय प्यासी मर रही है और इसके कारण हम सभी लोग व्याकुल हो रहे हैं गांव की नदी में पानी बिल्कुल सूख गया है इसकी मछलियां पानी के बिना तड़प तड़प कर मर रही है हम बहुत चिंतित हो रहे हैं हमारे दुखों और देंगे कुछ चित्र दूर करो है बादल तुम जल्दी आकर पानी बरसा दो
Similar questions