Hindi, asked by meenadharamraj37, 6 months ago

अर्थ के आधार पर निम्नलिखित वाक्यों की पहचान करके उनके भेद लिखिए-
i) तुम शीघ्र चले जाओ
ii) यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते |​

Answers

Answered by pandaXop
67

✬ उत्तर ✬

➟ तुम शीघ्र चले जाओ ।

  • यह वाक्य आज्ञावाचक वाक्य है।

➟ यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते |

  • यह वाक्य संकेतवाचक या शर्तवाचक वाक्य है।

◆ वर्णो के सार्थक समूह को हम वाक्य कहते हैं।

◆ अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 भेद हैं।

  1. विधानवचक वाक्य
  2. निषेधवाचक वाक्य
  3. इच्छावाचक वाक्य
  4. प्रश्नवाचक वाक्य
  5. आज्ञावाचक वाक्य
  6. संकेतवाचक वाक्य
  7. विस्मयवाचक वाक्य
  8. सन्देहवाचक वाक्य

आज्ञावाचक :- जिस वाक्य में आज्ञा , आदेश या प्रार्थना का बोध हो ।

  • कुछ उदहारण - तुम सो जायो , घर से कुछ खाने को लायो इत्यादि।

संकेतवाचक / शर्तवाचक :- जिस वाक्य में संकेत या किसी शर्त का बोध हो ।

  • कुछ उदाहरण - यदि वर्षा ना होती तो आकाल पड़ जाता , वह दवा खायेगा तो ठीक हो जाएगा इत्यादि।

QueenOfStars: Exquisite! :D
Answered by Anonymous
49

त्तर:-

1) तुम शीघ्र चले जाओ

\sf\pink{⟶} आज्ञा वाचक

2) यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते।

\sf\purple{⟶} संयुक्त

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के 3 भेद है।

‣ रूढ़

‣ यौगिक

‣ योग रूढ़

उत्पत्ति के आधार पर शब्द के 4 भेद है।

‣ तत्सम

‣ तद्भव

‣ देशज

‣ विदेशी

प्रयोग के आधार 8 भेद होते है।

‣ संज्ञा

‣ सर्वनाम

‣ विशेषण

‣ क्रिया

‣ क्रिया - विशेषण

‣ संबंध बोधक

‣ समुच्चय बोधक

‣ विस्मयादि बोधक

Similar questions