अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं
उदाहरण सहित भेदों को विस्तार में लिखिए
Answers
➲ अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
1. विधानवाचक वाक्य
2. निषेधवाचक वाक्य
3. आज्ञा वाचक वाक्य
4. विस्मयादिबोधक वाक्य
5. प्रश्नवाचक वाक्य
6. संकेतवाचक वाक्य
7. संदेह वाचक वाक्य
8. इच्छावाचक वाक्य
व्याख्या...
➤
विधान वाचक वाक्य : विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के होने की सूचना प्राप्त होती है।
जैसे...
राहुल विद्यालय जाता है।
रमेश खाना खाता है।
निषेधवाचक वाक्य : निषेधवाचक वाक्य में कोई सूचना नकारात्मक अथवा निषेधात्मक रूप में प्राप्त होती है।
जैसे...
मैं आज दफ्तर नही जाऊंगा।
रोहित आज नही आयेगा।
आज्ञावाचक वाक्य : आज्ञा वाचक वाक्य वो वाक्य है, जिसमें किसी आज्ञा, अनुमति या आदेश देने का बोध हो। उसे आज्ञा वाचक वाक्य कहते हैं।
जैसे...
मेरे लिये एक गिलास पानी लाओ।
जाओ अपना काम करो
विस्मयादिबोधक वाक्य : विस्मयादिबोधक वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, दुख आदि के भाव व्यक्त किए जाते हैं।
जैसे...
वाह! कितना सुंदर दृश्य है।
अच्छा! तो ये बात है।
प्रश्नवाचक वाक्य : प्रश्नवाचक वाक्य में किसी से कोई प्रश्न पूछने या कोई बात पूछने का बोध होता है।
जैसे...
तुम घर कब आ रहे हो?
आप खाना कब खाएंगे?
इच्छावाचक वाक्य : इच्छा वाचक वाक्य में किसी से इच्छा, किसी के प्रति इच्छा कोई आकांक्षा, कामना, अभिव्यक्त करने का भाव प्रदर्शित होता है।
जैसे...
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान तुम्हें सुखी रखे।
संदेह वाचक वाक्य : संदेह वाचक वाक्य में किसी कार्य के होने ना होने के संबंध में संदेह अथवा संभावना का बोध होता है।
जैसे...
शायद कल मैं दफ्तर नही आऊं।
हो सकता कि आज बारिश हो।
संकेतवाचक वाक्य : संकेतवाचक वाक्य में एक क्रिया के दूसरे क्रिया पर निर्भर होने का बोध होता है।
जैसे...
यदि तुम मेहनत करते तो पास हो जाते।
आप न आते तो मामला सुलझ न पाता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○