Hindi, asked by shaziyakhan32, 5 months ago

अर्थ की द्रष्टि से सदा सच
बोला कवावय का सही
प्रतार होगा।

Answers

Answered by Anonymous
2

प्रश्न =अर्थ की दृष्टि से सदा सच बोला कवावय का सही

प्रतार होगा।⤵

उत्तर⤵

हमें सदा सच बोलना चाहिए हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए जो झूठ बोलता है वह जीवन में खुश नहीं रह पाता है झूठ बोलना पाप हैI

और एक छोटी सी कविता भी है झूठ बोलने पर बच्चों के लिए बच्चों को समझाने के लिए छोटी सी कविता बनाई गई है कि बच्चे कभी झूठ ना बोले वह मैं बताती हूं⤵

"झूठ बोलना पाप है नदी किनारे सांप है काली माता आएगी गला काट के ले जाएगी"

⤴यह कविता बच्चों के लिए बनाई गई है जो बच्चे झूठ बोलते हैं किसी किसी के माता-पिता उन्हें यह कविता सुनाते हैं और बोलते हैं झूठ नहीं बोलना चाहिए उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं उनके माता-पिता इस कहानी से इस कविता सेI

हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए यह बात भगवान ने स्वयं बोला है अगर आप किसी इच्छा को पूरा करने के लिए झूठ बोल रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं अगर आप उस इच्छा को पूरा करने के लिए सच बोल लेंगे तो वह इच्छा जरूर पूरी होगी अगर वह इच्छा गलत मार्ग की इच्छा नहीं है तो आपको जरूर मिलेगी आपकी इच्छा पूरी जरूर होगी लेकिन इसके लिए आपको सच बोलना होगाझूठ बोलने से आपकी इच्छा पूरी नहीं होगी और आपका ही नुकसान है अगर आप वही सच बोलेंगे तो आपकी इच्छा पूरी जरूर हो गया और आपकी इच्छा जो है उससे ज्यादा अधिकतर आपको भगवान दे देंगे इसलिए हमेशा सच बोलना झूठ ना बोलेI

लेकिन अगर आप झूठ किसी अच्छे कार्य के लिए बोल रहे हैं तो वह सच हुआ झूठ नहीं हुआ और उस झूठ के लिए आपको पाप नहीं चलेगा आपको पुण्य चलेगा आपको पुण्य मिलेगा और आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी अगर आप झूठ किसी अच्छे कार्य के लिए बोल रहे हो तो लेकिन अगर आप झूठ अपने किसी कार्य के लिए बोल रहे हो तो वह उसमें पाप चढ़ेगा आपको इसलिए हमेशा सत्य बोलिए और अगर झूठ बोलिए तो किसी अच्छे कार्य के लिए बोलिए से भगवान आप से नाराज भी नहीं होगी आपका भला होगा आपका पुण्य होगा पुण्य का काम करेंगे आपI

आशा है कि जो लोग झूठ बोलते थे वह लोग आपसे सच बोलेंगेI

और दिलप्रेम से कहेगा राधे राधे

धन्यवाद

Answered by shreyapra7635
0

Explanation:

राधे राधे

Pythagoras theorem states that “In a right-angled triangle, the square of the hypotenuse side is equal to the sum of squares of the other two sides“. ... The sides of a right triangle (say a, b and c) which have positive integer values, when squared, are put into an equation, also called a Pythagorean triple.

Similar questions