Hindi, asked by dayarambhatt11590, 2 months ago

अर्थ की दृष्टि में सारे वाक्य के भेद भेदों की परिभाषा उदाहरण के साथ लिखिए​

Answers

Answered by chitranshibashyal8b
5

Answer:

अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 भेद होते हैं-

1-विधान वाचक वाक्य,

2- निषेधवाचक वाक्य,

3- प्रश्नवाचक वाक्य,

4- विस्मयादिबोधक वाक्य,

5- आज्ञावाचक वाक्य,

6- इच्छावाचक वाक्य,

7-संकेतवाचक वाक्य,

8-संदेहवाचक वाक्य।

वि‌‌धानवाचक वाक्य -

वह वाक्य जिससे सामान्य कथन का पता चले, वि‌‌धानवाचक वाक्य कहलाता है।

जैसे -

हरियाणा एक राज्य है।

सुरेश एक अच्छा खिलाड़ी है।

सोहन पुस्तक पढ़ता है।

निषेधवाचक वाक्य :

जिन वाक्यों से नकारात्मकता का भाव प्रकट हो, वे निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।

जैसे-

सोहन पुस्तक नहीं पढ़ता है।

वह इस काम को नहीं करेगा।

प्रश्नवाचक वाक्य -

जिन वाक्यों से प्रश्न होने का भाव प्रकट हो, वे प्रश्नवाचक वाक्य कहलाते हैं।

जैसे -

आपका क्या नाम है?

तुम्हारा जन्म कब हुआ था?

राम के पिता का नाम क्या है?

आज्ञावाचक वाक्य -

जिन वाक्यों में आज्ञा प्रकट की जाए अथवा आदेश दिया जाए वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं

जैसे -

यह कार्य करिए।

इस पाठ को पढ़ो।

चुप रहो।

बाहर जाओ।

तुम्हें कल इस पुस्तक को देना है।

विस्मयादिवाचक वाक्य -

वे वाक्य जिनमें हर्ष, शोक, घृणा आदि का भाव प्रकट हो, उन्हें विस्मयादिबोधक वाक्य कहते हैं।

जैसे -

वाह! क्या बात है।

हाय! कितना गलत हुआ।

ओह! जानकर दुख हुआ।

इच्छावाचक वाक्य -

जिन वाक्यों में किसी इच्छा अथवा आशीर्वाद का बोध होता है, वे इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।

जैसे-

ईश्वर तुम्हारी लंबी आयु करें।

तुम्हारा नव वर्ष अच्छा गुजरे।

संकेतवाचक वाक्य-

जब कोई बात दूसरी बात पर आश्रित हो अथवा संकेत करें उन्हें संकेतवाचक वाक्य अथवा  शर्तबोधक वाक्य कहते हैं।

जैसे-

यदि तुम अच्छी मेहनत करते तो प्रथम आते।

तुम दिल्ली चलोगे तो मैं चलूंगा।

संदेहवाचक वाक्य -

जिन वाक्यों में शक उत्पन्न सोने का भाव हो अथवा सन्देह हो उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं।

जैसे-

रितिक पढ़ रहा होगा।

शायद मैं कल जाऊंगा।

Explanation:

Similar questions