Hindi, asked by harmeetkaur151183, 11 months ago

'अर्थ' शब्द का विशेषण शब्द है -
*
O आर्थिक
०००
अथक
O अर्थवाला
O अरथी​

Answers

Answered by bhatiamona
2

अर्थ' शब्द का विशेषण शब्द है -

इसका सही जवाब है :

O आर्थिक

व्याख्या :

किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। विशेषण किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द के अंत में लगकर या किसी शब्द से पहले एक विशिष्ट शब्द के रूप में प्रयुक्त होकर संज्ञा या सर्वनाम को एक विशेषता प्रदान करते है।

कुछ शब्दों के विशेषण इस प्रकार

कंटक — कंटकित

काँटा — कंटीला

पंक — पंकिल

रंग — रंगीला

रक्त — रक्तिम

Similar questions