Chemistry, asked by mrdewkate78231, 11 months ago

अर्द्धपारगम्य झिल्ली क्या होती है ? उदाहरण दें ?

Answers

Answered by ihrishi
1

Explanation:

अर्धपारगम्य झिल्ली (semipermeable membrane) एक प्रकार की जैविक झिल्ली है जो कुछ अणुओं या ऑयनों को अपने से होकर पार होने देती है जबकि अन्य को नहीं। यह कृत्रिम झिल्ली भी होती है जिसे जल शुद्धिकरण हेतु प्रयोग किया जाता है।

या वैसी झिल्ली जो विलायक के अणु को तो निकल जाने दद

देती है पर विलयन के अणु को नहीं निकलने देती है उसे अर्धपार्गमय झिल्ली कहते है ।जैसे - जानवरों की अमाशय की झिल्ली, अंडे की झिल्ली, बटर पेपर, चर्म इत्यादि।

Answered by confusedgenius1000
1

Answer:

अर्द्ध पारगम्य झिल्ली : यह एक ऐसी परत होती है जो केवल विलायक के कणों को गुजरने देती है लेकिन विलेय के कणों या अणुओं को इससे होकर गुजरने नहीं देती है। ... यहाँ पीले रंग में झिल्ली को दिखाया गया है जो किडनी में कार्य कर रही है उसके समान है , यह प्राकृतिक या जैविक प्रकार की झिल्ली है।✔✔

Similar questions