Hindi, asked by narapureddymohanredd, 9 days ago

अर्थग्राह्यता - प्रतिक्रिया :
1
होंठो पे सचाई रहती है,
जहाँ दिल में सफाई रहती है।
हम उस देश के वासी हैं,
जिस देश में गंगा बहती है ।।
मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
ज्यादा का नहीं लालच हमको
थोडे में गुजारा होता है।
बच्चों केलिए जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ कहती हैं।
प्र
1. भारतीयों के होंठों पर क्या रहती है ?
2. भारतीयों के लिए जान से ज्यारा कौन है ?
3. हम किस देश के वासी हैं ?
4. बच्चों के लिए सदियों से सब कुछ कौन सहती है ?
5. हमें कितन लालच नहीं है ?​

Answers

Answered by 5702visvidhyashrami
3

Answer:

1 sachai

2 mehma

3 india

4 dharti

5jayada

Answered by Vesperia
14

▼▼ANWER ▼▼

. भारतीयों के होठों पर सच्चाई रहती है

. भारतीयों के लिए जान से प्यारा मेहमान है

. हम भारत देश के वासी है

. बच्चों के लिए सदियों से सब कुछ धरती माता सहती है।

. हमे जादा का लालच नही है

Similar questions