अर्थशास्त्र विज्ञान है अथवा कला या दोनों। व्याख्या कीजिए।
Answers
Answer:
अर्थशास्त्र क्या है? कला या विज्ञान! (What is Economics? Art or Science) क्या अर्थशास्त्र एक विज्ञान है या कला ? इसमें विद्वानों के विभिन्न मत हैं। विशेषत: कला सैद्धांतिक जानकारी देती है, जबकि विज्ञान सैद्धांतिक जानकारी को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करता है। विज्ञान उन परीक्षणों पर आधारित होता है।
जो कि नियंत्रित होते हैं तथा परिकल्पनाओं को संतुष्ट करते हैं। अर्थशास्त्र में मानव के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है जो परीक्षणों पर आधारित न होकर प्रभाव को दर्शाता है।
अत: अर्थशास्त्र का विस्तृत क्षेत्र होने के कारण हम इसे कला एवं विज्ञान के मिश्रण के रूप में देखते हैं। पॉल सैमुल्सन के अनुसार, “अर्थशास्त्र न तो कला है और न ही विज्ञान है बल्कि यह विषय मानक शास्त्र एवं विज्ञान दोनों ही मुख्य विशेषताओं का संयोजन है।"
हम जानते हैं कि अर्थशास्त्र के अंतर्गत हम एक व्यक्ति, एक फर्म, एक समाज या एक अर्थव्यवस्था का अध्ययन करते हैं, इसलिए इसको एक सामाजिक विज्ञान भी कहते हैं।
Explanation: