अर्थव्यवस्था का प्रारंभ घर से होता है
Answers
Answer:
अर्थव्यवस्था (Economy) उत्पादन, वितरण एवम खपत की एक सामाजिक व्यवस्था है। यह किसी देश या क्षेत्र विशेष में अर्थशास्त्र का गतित चित्र है। यह चित्र किसी विशेष अवधि का होता है। उदाहरण के लिए अगर हम कहते हैं ' समसामयिक भारतीय अर्थव्यवस्था ' तो इसका तात्पर्य होता है। वर्तमान समय में भारत की सभी आर्थिक गतिविधियों का वर्णन। [1]
Answer:
१.आय तथा व्यय के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए परिवार के प्रमुख को आवश्यकताओं का प्राथमिकता क्रम निश्चित करना पड़ता है क्योंकि परिवार की आवश्यकताएं असीमित होती है ।और उनकी पूर्ति के साधन सीमित होते हैं। २.आय तथा व्यय के बीच तालमेल स्थापित करने के प्रयत्न को परिवारिक व्यवस्थापन कहते हैं ३.परिवारिक व्यवस्था पर और अर्थशास्त्र में बहुत समानता होती है। इसका अनुभव गांव अथवा शहर के व्यवस्था पर राज्य के व्यवस्थापन से होता है इसे आर्थिक व्यवस्था पर कहते हैं ।