Geography, asked by monuktr12356, 8 months ago

अर्थव्यवस्था की संरचना से क्या समझते हैं इन्हीं में कितने भागों में बांटा गया है ​

Answers

Answered by shrawanihukre
19

Answer:

अर्थव्यवस्था की संरचना का मतलब विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों में इसके विभाजन से है ,क्योंकि अर्थव्यवस्था में विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाओ गातिविधियों को सम्पादित की जाती है ,जैसे - कृषि,उधोग,व्यापार,बैंकिंग बिमा,परिवहन,संचार, बिजली आदि।

सभी अर्थव्यवस्थाki तरह भारतीय अर्थव्यवस्था को तीन भागो में बाँटा जाता है -

1 प्राथमिक क्षेत्र - इसके अंतगर्त कृषि पशुपालन, मछली पालन, जानलो से वस्तुओ को प्राप्त करना जैसे व्यवसाय आते है।

2 द्वितीयक क्षेत्र - द्वितीयक क्षेत्र को ओधोगिक क्षेत्र कहा जाता है। इसके अंतरगर्त खनिज,व्यवसाय निर्माण कार्य, जनोपयोगी सेवाएं,जैसे गैस ोे बिजली आदि के उत्पादन आते है।

3 तृतीयक क्षेत्र - तृतीयक क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है इसके अंतरगर्त बैंक एवं बीमा,परिवहन,संचार एवं व्यापार आदि क्रियाए संम्मिलित होती है ये क्रियाए प्राथमिक एवं द्वितीय क्षेत्रो की क्रियाओ को सहयता प्रदान करती है इसलिय इसे सेवा क्षेत्र कहा जाता है।

Similar questions