Social Sciences, asked by manishpradhan272003, 8 months ago

अर्थव्यवस्थाके विभिन्न प्रकारको समसाइया
अंक-मालहसीमा 75-10​

Answers

Answered by jayshreechavan0201
1

Answer:

भारतीय अर्थव्यवस्था पहले से संकट में थी. तमाम सेक्‍टर ग्रोथ की समस्‍या से जूझ रहे थे. बेरोजगारी की दर 45 साल के रिकॉर्ड स्तर पर थी. ग्रामीण मांग चार दशक के न्यूनतम स्तर पर थी. वास्तविक जीडीपी 11 साल के न्यूनतम स्तर तो नॉमिनल जीडीपी 45 साल के न्यूनतम स्तर पर थी. कृषि क्षेत्र 4 साल के न्यूनतम स्तर पर था. हाल में केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए थे.

इन आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019-20 में जीडीपी विकास दर इसके पिछले साल के 6.1% से घटकर 4.2% रह गई. 2019-20 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी से मार्च में जीडीपी की रफ्तार कम होकर सिर्फ 3.1% पर आ गई. यह तब हुआ जब पिछले वर्ष 2019 में वित्त मंत्रालय ने ढेरों सुधार के जरिये अर्थव्यवस्था में रिकवरी की बात कही थी.

Similar questions