अर्थव्यवस्था पर बेरोजगार का क्या प्रभाव पड रहा है।
Answers
Answer:
बेरोजगारी बढ़ी तो गरीबी कै से घटी यह बात गले नहीं उतरती कि बढ़ती बेरोजगारी नेगरीबी को नीचे ला दिया है। जिस प्रकार से बेरोजगारी बढ़ रही है, उसके अनुसारगरीबी की रेखा का ग्राफ ऊपर उठना चाहिए।यहां पर अर्थशास्त्रियों ने न जाने कौन सा पैमाना खींच कर यह साबित कर दिया कि बढ़ती बेरोजगारी ने गरीबी को कम किया है।वास्तव में केन्द एवं राज्य सरकारें सभी प्रकार केरोजगार के अवसरों पर धीरे- धीरेअंकुश लगात ी जा रही हैं। चाहे रोजगार के साधन हों याव्यवसाय के कार्य हांे,धीरे-धीरे सभी पर व िराम लगता जा रहा है। जिस हिसाब से बेरोजगा री बढ़ रही है, उसकाअसर हमारी अर्थव्यवस्थ ा तथा अन्य सभी प्रकार के संसाधनों पर पड़रहा है। इससेहमारी संस्कृति का स्वरूप भीबदल रहा है। रोजगार के अवसर इससे घटते हैंतथाशिाा का पूर्णतया विकास नहीं हो पाता।केंद सरकार चाहे लाख जतन करे, हमारीबढ़तीबेरोजगारी घटती गरीबी का कारण नहीं हो सकती
Answer:
बेरोजगारी बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। बेरोजगारी के बढ़ने से अर्थव्यवस्था की दर कम हो रही है। जीडीपी ( ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट ) घट रही है। देश में समान महंगे हो रहे हैं।
बेरोजगारी बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। बेरोजगारी के बढ़ने से अर्थव्यवस्था की दर कम हो रही है। जीडीपी ( ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट ) घट रही है। देश में समान महंगे हो रहे हैं।PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST.