Hindi, asked by chintu123jangid, 1 month ago

अर्ध शासकीय पत्र के बारे में प्रेषित का नाम किस तरफ लिखा जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अर्ध शासकीय पत्र के बारे में प्रेषित का नाम किस तरफ लिखा जाता है​

अर्ध शासकीय पत्र में प्रेषित का नाम सामान्यतः पत्र के अंत में दाहिनी तरफ प्रेषक के हस्ताक्षर नीचे लिखा जाता है।

अर्द्ध-शासकीय पत्र वह अनौपचारिक पत्र होते हैं, जो एक विभाग के समान स्तर के अधिकारियों के बीच लिखे जाते हैं। इस पत्र में दाहिनी तरफ पत्र संख्या, उसके नीचे संबंधित सरकारी अधिकारी एवं कार्यालय का नाम लिखा जाता है।

उसके नीचे अधिकारी संबोधित करते हुए विषय सामग्री लिखी जाती है।

विषय सामग्री लिखने के बाद दाहिने कोने में अंत में प्रेषक के हस्ताक्षर के बाद उसके नीचे उसका नाम एवं पता लिखा जाता है।

अर्द्ध-शासकीय पत्रों में सामान्यतः किसी औपारिक संबोधन या भाषा का प्रयोग नही किया जाता क्योंकि ये विभागीय अधिकारियों के बीच अनौपचारिक पत्र व्यवहार के अन्तर्गत लिखे जाते है।

Similar questions